Dakhal News
एक युवती ने अचानक गंगनहर मे छलांग लगा दी...जिसे छलांग लगाता देख मौके से गुजर रहे सीपीयू पुलिस ने युवती को बचाने के लिए गंगनहर मे छलांग लगाई...काफी मशक्कत के बाद सीपीयू पुलिस ने युवती को सकुशल बाहर निकाला जिसका इलाज जारी है...
आपको बता दें कि जिस युवती ने आत्महत्या के इरादे से गंगनहर में छलांग लगाई...वह प्रथम वर्ष की छात्रा है जो भगवानपुर में अपने आवास से सुबह सवेरे रुड़की पहुंची और सोलानी पार्क के पास गंगनहर में छलांग लगा दी...जिसे सीपीयू कर्मियों ने डूबने से बचाया और उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया...जहां उसका उपचार चल रहा है...मौके पर पहुंचे युवती के परिजनों का कहना है कि युवती कई दिनों से मानसिक तनाव में है...आज वह उसे लेकर बालाजी मंदिर जाने वाले थे...लेकिन वह सुबह उनके उठने से पहले ही रुड़की पहुंची और उसने गंगनहर में छलांग लगा दी...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |