
Dakhal News

भक्त लगा रहे भगवान को अबीर गुलाल
भोपाल के मंदिरों में फाग महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है यह उत्सव होली के दिन तक चलेगा फाग उत्सव के दौरान भक्तों द्वारा भगवान को अबीर-गुलाल लगाए जा रहे हैं साथ ही फूलों व प्राकृतिक तरीके से तैयार रंगों से होली खेली जा रही है।
भोपाल के राधा-कृष्ण मंदिरों में फाग उत्सव की शुरुआत हो गई है यह उत्सव सात मार्च को होली के दिन तक चलेगा मंदिरों में फाग उत्सव के दौरान भक्तों द्वारा भगवान को अबीर-गुलाल लगाया जा रहा है भक्त फूलों व प्राकृतिक तरीके से तैयार गुलाल की होली खेलते नजर आ रहे हैं लखेरापुरा राधा वल्लभ मंदिर इब्राहिमपुरा में भी ब्याहुला के साथ पर्व की शुरुआत की गई बांके बिहारी मंदिर चौबदारपुरा में भगवान के समक्ष गुलाल और रंग रखकर होली के आगमन की सूचना देने के लिए फाग गीत गाए गए आपको बता दें फाग महोत्सव के दौरान प्रभु श्रीनाथजी के पाटोत्सव में रंगों से होली खेलते हैं रंगभरी ग्यारस के दिन प्रभु कुंज में विराजते हैं उस दिन 11 अलग- अलग रंगों से होली उत्सव मनाया जाता है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |