
Dakhal News

खटीमा: उत्तराखंड के खटीमा जिले के कामन नदी में हो रहे मिट्टी खनन का विरोध अब उग्र हो गया है। दो दिनों से लगातार इस खनन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों और कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि स्थानीय प्रशासन माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए यह अवैध खनन करवा रहा है।
ग्रामीणों और विधायक का आरोप – धोखा और धमकी
खटीमा के क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी, ग्राम सभा दिया के लोगों के साथ इस खनन के विरोध में धरने पर बैठे। इस दौरान ग्राम प्रधान दिया ने कहा कि रीवर ट्रेडिंग के नाम पर ग्रामीणों के साथ धोखा किया जा रहा है। उनका कहना था कि लगातार मिट्टी खनन का कार्य जारी है और जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं, तो उन्हें धमकाया जाता है।
एसडीएम से मिली धमकी
वहीं, खटीमा एसडीएम पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एसडीएम उन्हें विरोध करने पर मुकदमा करने की धमकी दे रहे हैं। ग्राम प्रधान ने स्पष्ट कहा कि अगर उन पर मुकदमा भी हो जाए, तो भी जब तक कामन नदी से मिट्टी खनन बंद नहीं होता, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रशासन और माफियाओं के खिलाफ नाराजगी
इस धरने का मुख्य उद्देश्य प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों और माफिया गतिविधियों के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और ग्रामीणों के विरोध को गंभीरता से लिया जाए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |