
Dakhal News

देश में 25 से 30 जुलाई तक बिजली महोत्सव
शक्तिनगर में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया उज्जवल भारत ,उज्जवल भविष्य का कार्यक्रम बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित किया गया इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गौड़ और सूर्यकांत त्रिपाठी के साथ अन्य सदस्यगण मौजूद रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार पूरे देश भर में 25 से 30 जुलाई तक बिजली महोत्सव और ऊर्जा दिवस के रूप में सभी जनपदों में आयोजित कर रही है इस दौरान संजीव कुमार गौंड ने संबोधित करते हुए घरेलू विद्युतीकरण के क्षेत्र में सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य के भव्य महोत्सव के आयोजन के लिए प्रशासन और एनटीपीसी सिंगरौली को धन्यवाद दिया इसके बाद एनटीपीसी सिंगरौली मुख्य महाप्रबंधक बसुराज गोस्वामी ने कहा की आज हमारे देश की विद्युत उत्पादन क्षमता 4.00 लाख मेगावाट हो गई है और हम वर्ष 2047 तक ऊर्जा उत्पादन के मामले में पूर्ण आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ विश्व के सबसे बड़े ऊर्जा उत्पादक देश के रूप में भारत को स्थापित करेंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |