
Dakhal News

जबलपुर। मदनमहल थानांतर्गत शास्त्रीब्रिज के समीप रेल लाइन से जब ट्रेन गुजर रही थी, तभी दरवाजे पर बैठा युवक गिर गया, जिसके कारण दोनों पैर चकों के नीचे आने से कट गए, युवक के ट्रेन से गिरने की खबर मिलते ही जीआरपी के अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने युवक को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों की टीम द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है ।
थाना प्रभारी जीआरपी सुनील नेमा के अनुसार ग्राम कूपड़ी सीतामणि बिहार निवासी आफताब पुत्र अब्दुल हफीज उम्र 30 वर्ष मंगलवार को पवन एक्सप्रेस से बिहार से मुम्बई की ओर यात्रा कर रहा था । ट्रेन जब शास्त्रीब्रिज के नीचे रेल लाइन से गुजर रही थी, तभी आफताब अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिर गया, जिसके कारण उसके दोनों पैर ट्रेन चके के नीचे आकर कट गए, युवक को खून से लथपथ हालत में देखकर आसपास में रहने वाले लोगों ने युवक को रेलवे लाईन से उठाकर किनारे कर पुलिस को सूचना दी, खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आफताब को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया, जहां पर युवक की हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया गया । आफताब से पूछताछ के बाद उसके परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी गई है जो आज रात्रि तक जबलपुर आ जायेंगे ।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |