Dakhal News
हमले में 6 लोग घायल , 3 आरोपी गिरफ्तार
सिंगरौली में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया हमले में जयंत चौकी प्रभारी समेत एनसीएल के सुरक्षाकर्मी घायल हो गए पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जयन्त वार्ड क्रमांक 20 में अतिक्रमण हटाने गए जयन्त चौकी प्रभारी जितेंद्र भदौरिया सहित NCL के सुरक्षा गार्डों पर भीड़ ने हमला कर दिया हमले में 6 लोग घायल हो हुए हैं पुलिस ने हमले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है आनन-फानन में जयंत चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया सहित सभी घायलों को इलाज के लिए नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई पथराव की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे विन्ध्यनगर थाना प्रभारी यूपी सिंह ने हल्का बल प्रयोग किया और दोबारा अतिक्रमण हटा दिया गौरतलब है कि एनसीएल की कई बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है और इसी के चलते कार्रवाई की गई थी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |