Dakhal News
अफसर नहीं हटा रहे हैं वहां से अतिक्रमण
साबिर पाक दरगाह के आस-पास से अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारी-कर्मचारी आनाकानी कर रहे हैं। दरगाह प्रबंधक के बार-बार लिखित रिपोर्ट ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को देने के बाद भी वहां से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। साबिर पाक दरगाह में देश-विदेश से लोग आते हैं। इस वजह से यहां पर काफी भीड़ ज्यादा रहती है। दरगाह के आसपास दबंगों ने अतिक्रमण करके रखा है। जिससे आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरगाह प्रबंधक रजिया ने आसपास के अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर कई बार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्र लिख चुकी है। लेकिन अभी तक कोई करवाई नहीं हुई। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा की अतिक्रमण को लेकर हम लगातार करवाई कर रहे हैं। हमारी करवाई आगे भी जारी रहेगी। वही इस मामले को लेकर धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि 1 हफ्ते के अंदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मामले में रिपोर्ट मांगी गई है और जल्द ही नियम अनुसार जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |