
Dakhal News

प्रशासन ने छट पूजा स्थल का लिया जायजा
अब छट पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन छट पूजा स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहा हैं। ताकि श्रद्धालुओं को किसी समस्या का सामना न कर पड़े। काशीपुर की मोटेश्वर नहर में इस बार भी 17 से 20 नवम्बर तक छट पूजा के त्यौहार मनाया जाएगा। इसे लेकर प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर जायजा लिया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया। पूर्वांचल छट सेवा एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद से उपजिलाधकारी अभय प्रताप सिंह मुलाकात की इस दोरान समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने उपजिलाधकारी से व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में बात करते हुए कहा कि छट पूजा के अवसर पर साफ सफाई, बिजली , पानी की व्यवस्था के साथ पूजा स्थल से अतिक्रमण हटाए जाएँ। पूजा से एक दिन पहले नहर मे साफ पानी छोड़े पु और नहर मे कीट नाशक दवाई का छिड़काव किया जाए। उपजिलाधकारी द्वारा छट पूजा स्थल का जायजा लेने के पश्चात अध्यक्ष द्वारा की गई। व्यवस्थाओ और सुरक्षा के संबंध मे मांग को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया है। इस दोरान उपजिलाधकारी के साथ मौके पर तहसीलदार पंकज चन्दोला और अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |