1600 किमी का सफर कर एमपी लाए गए 4 हाथी
1600 किमी का सफर कर एमपी लाए गए 4 हाथी

दिलचस्प है इनका सफरनामा

मध्य प्रदेश को 4 नये हाथी मिले हैं कर्नाटक सरकार ने मध्य प्रदेश को ये हाथी सौंपे हैं होशंगाबाद स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए ये हाथी लाए गए हैं. कर्नाटक से मध्य प्रदेश तक इन हाथियों को लाना आसान नहीं था. लेकिन सारा काम इत्मिनान से हो गया। 

 

कर्नाटक से मध्य प्रदेश लाए गए हाथियों की पहली खेप आज नर्मदापुरम पहुंच गयी. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ये हाथी आने से पार्क प्रबंधन की व्यवस्था पहले से बेहतर होगी कर्नाटक के बंदीपुर टाइगर रिजर्व से 4 हाथी आज सतपुड़ा टाइगर रिजर्व लाए गए हैं एसटीआर की 22 सदस्यीय टीम चार दिन में करीब 1600 किमी का रास्ता तय कर सतपुड़ा के अंजनाढ़ाना कैंप पहुंची। 

 

अंजनाढ़ाना कैंप में 1 महीने तक हाथियों को रखा जाएगा पहले चरण में 4 हाथी एसटीआर में लाए गए हैं दूसरे चरण में 10 और हाथी आएंगे जिन्हें कान्हा और पेंच भेज जाएगा कर्नाटक से आए हाथियों को पहले मटकुली के जंगल में बने अंजनढाना कैंप में रखा जाएगा। यहां करीब एक महीने तक एसटीआर के डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे डॉक्टर उनके व्यवहार पर बारीकी से नजर रखेंगे और यहां के माहौल में ढलने के बाद उन्हें पार्क में तैनात किया जाएगा।

Dakhal News 14 December 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.