
Dakhal News

गधे पर बैठकर दाखिल किया नामांकन
चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने में राजनगर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार इमरान खान का अलग ही अंदाज देखने को मिला है। नेता जी अपना नामांकन पत्र भरने गधे पर बैठकर पहुंचे। नेता जी को गधे की सवारी करते देख लोग भी हैरान रह गए। राजनगर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे इमरान खान गधे पर बैठकर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। तो लोग भी देखते रह गए। नेता जी गधे पर बैठे थे और समर्थक पूरे जोर शोर के साथ नारे लगा रहे थे। इमरान खान अब तक 6 चुनाव लड़ चुके है। हर चुनाव में इमरान को न सिर्फ हार मिली है बल्कि हर बार जमानत भी जब्त हो गई है। खैर इस बार लोग इमरान को वोट करके जीत का तोहफा देंगे या नहीं यह तो मतगणना के दिन ही पता लगेगा। पर इतना जरूर है कि गधे की सवारी करके इमरान ने लोगों का ध्यान अपनी और जरूर खींच लिया है। इमरान खान का कहना है कि यहाँ के चुने हुए जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के बीच नहीं रहते और ना ही ग्रामीणों की समस्या सुनते है। इसलिए जो जनप्रतिनिधि जनता के मुद्दे नहीं उठाता। उसे गधे पर बैठा कर घुमाना चाहिए। मैं किसानों के हित में काम करना चाहता हूँ। यहाँ पर सभी व्यवस्था चरमराई हुई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |