तकनीकी नवाचार ने बदली गीता की ज़िंदगी
datia, Technological innovation, changed Geeta

मध्यप्रदेश के एक छोटे से गाँव पिपरउआ की गीता कुशवाहा जो कभी आत्मनिर्भर बनने का सपना भी नहीं देख सकती थीं आज आधुनिक खेती की पहचान बन गई है...सरकारी योजनाओं और तकनीकी नवाचार ने गीता की जिंदगी बदल दी...परंपरागत तरीके से खेती करने वाली गीता अब ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपने और आसपास के किसानों की फसल में कीटनाशक और खाद का छिड़काव कर रही हैं...
 
दतिया जिले के पिपरउआ गांव में रहने वाली गीता ने बताया कि पहले हमें खेती में बहुत मेहनत करनी पड़ती थी...लेकिन अब ड्रोन से छिड़काव करने से समय और लागत दोनों की बचत होती है...सरकार की योजनाओं ने हमें आगे बढ़ने का मौका दिया है...मध्यप्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना और कृषि आधुनिकीकरण कार्यक्रम ने गीता जैसी हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया...गीता आज सिर्फ एक किसान नहीं बल्कि एक प्रेरणा हैं जो साबित करती हैं कि सही मार्गदर्शन और तकनीक से हर महिला आत्मनिर्भर बन सकती है...

Dakhal News 9 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.