Dakhal News
21 November 2024मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुराने जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों ताएफ़ से जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने इस लोगों के खिलाफ एक्शन लिया। रामनगर थाना क्षेत्र के कुआं गांव में पुराने जमीनी विवाद को लेकर आपस में दो पक्ष भिड़ गए। इस मामले में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है पहले एक पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर कराई। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी मारपीट, गाली गलौज और घर पर दिनदहाड़े पथराव किये जाने की शिकायत की। दोनों पक्षों के शिकायत करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है फरियादी शिवम कुमार द्विवेदी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की उमेशद्विवेदी, बृजबिहारी द्विवेदी व रजनीश द्विवेदी ने पुरानेजमीनी विवाद को लेकर गाली दी और मारपीट की। बताया जा रहा है कि बदले के भावना से शिवम द्विवेदी के पक्ष के लोगों ने भीआरोपी पक्ष के लोगों के घर पर हमला बोल दिया। इस मामले में पुलिस ने फरियादी उमेश द्विवेदी बृजबिहारीद्विवेदी रजनीश द्विवेदी की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिवम और उसके माता-पिता सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट तथा पथराव करने का मामला दर्ज किया है। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है
Dakhal News
30 December 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|