
Dakhal News

मालदेवता के डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग नदी में बही
उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से बारिश हो रही है। जिस वजह से काफी नुकसान हो रहा है। लगातार हो रही बारिश से देहरादून के मालदेवता में स्थित डिफेंस कॉलेज बिल्डिंग नदी में समा गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देहरादून जिले में बारिश की वजह से 17 सड़कें बंद हैं। सबसे ज्यादा परेशानी मालदेवता और सहस्रधारा इलाके में हो रही है। यहां पिछले कई दिनों से बंद सड़कों को खोलने का काम भी बारिश की वजह से प्रभावित हो रहा है। टौंस और यमुना नदी खतरे के निशान के करीब से गुजर रही हैं। भारी बारिश की वजह से माल देवता में दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग नदी में समा गई। लगातार बारिश के चलते बिल्डिंग के नीचे की मिट्टी में कटाव हो रहा था। जिस वजह से पूरी इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |