
Dakhal News

मध्यप्रदेश में बारिश ने कहर बरपा दिया है..... सिर्फ 44 दिन में 77 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है.... 250 मिमी की जगह 441.9 मिमी पानी बरस चुका है.... छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर और गुना जैसे जिलों में हालात बाढ़ जैसे हैं.... नदियाँ उफान पर हैं, डैम ओवरफ्लो हो रहे हैं, पुल टूट रहे हैं और रास्ते बंद हो चुके हैं.... मौसम विभाग ने 35 जिलों में तेज से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.... खजुराहो में डैम के 15 गेट खोलने पड़े, .... धसान नदी में वाहन बह गया, .... और कई इलाकों में पानी घरों तक घुस चुका है.... मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हालात और बिगड़ सकते हैं.... सुरक्षित स्थान पर रहें और सरकारी चेतावनियों का पालन करें
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |