
Dakhal News

अविवादित नामांतरण प्रकरण निपटेंगे
एमपी में अविवादित नामांतरण के प्रकरणों के निपटारे के लिए साइबर तहसीलों का विस्तार किया जा रहा है इससे सबसे ज्यादा लाभ किसानों और ग्रामीणों को होगा राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा दतिया और डिंडोरी के बाद पूरे मध्यप्रदेश में सायबर तहसीलें काम करना शुरू कर देंगी।
नामांतरण प्रकरणों को लेकर ग्रामीण और खासकर किसान सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं ऐसे में सायबर तहसील से सबसे ज्यादा लाभ किसानों और ग्रामीणों को ही होगा राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने अविवादित नामांतरण के प्रकरणों के निपटारे के लिए साइबर तहसीलों का विस्तार किया जा रहा है।
ऑनलाइन आवेदन से विवादित नामांतरण बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण हो सकेगा पायलट प्रोजेक्ट के तहत दतिया और डिंडोरी जिलों में साइबर तहसील की शुरुआत की गई है बेहतर परिणाम आने के बाद संपूर्ण मध्यप्रदेश में सायबर तहसील की शुरुआत होगी एमपी देश का पहला राज्य है जहां साइबर तहसील से काम हो रहा है।
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने महाकाल लोक को लेकर चल रही श्रेय की सियासत पर कहा कि कांग्रेस को पका पकाया खाने की आदत है, महाकाल लोक
भव्य बन रहा है 700 करोड़ रुपये भाजपा सरकार ने स्वीकृत किए हैं, धर्म प्रेमी और जनता खुश है तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है हर बड़े धार्मिक स्थल का विकास भाजपा ने किया है।
Editor shruti upadhyay
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |