Dakhal News
कर्ज चुकाने के लिए 2 गुना समय देने की तैयारी
चुनावी साल में मध्यप्रदेश में किसानों को थोड़ी राहत दिए जाने की तैयारी चल रही है सब कुछ ठीक रहा तो किसानों को कर्ज चुकाने के लिए दुगना समय दिया जाएगा इससे लाखों किसानों को लाभ मिलेगा चुनावी साल में किसानों को बड़ी राहत सरकार दे सकती है किसानों को कर्ज चुकाने के लिए 2 गुना समय देने की तैयारी सरकार कर रही है फसल चक्र की समय सीमा बढ़ाने की तैयारी में गेहूं चना, धान आदि फसल का क्रॉप सीजन 12 महीने का होगा लंबी अवधि में पकने वाली गन्ने और केले की फसल की समय सीमा 18 महीने होगी अल्पावधि फसलों के लिए अभी फसल चक्र 4 से 6 महीने का है और लंबी अवधि की फसलों के लिए 8 से 9 माह का फसल चक्र हैं बैंक अल्पावधि फसलों का कर्ज चुकाने के लिए देती है दो फसल चक्र की समय सीमा जबकि लंबी अवधि की फसलों के लिए एक फसल चक्र की मोहलत देती है इससे डिफाल्टर किसानों की संख्या घटेगी मध्य प्रदेश में है एक करोड़ से अधिक किसानों को इससे लाभ हो सकता है इनमें से करीब 30 हजार किसान डिफॉल्टर हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |