Dakhal News
सिंगरौली जिले के तेलगवां स्थित शिवसेना कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री विनोद चौबे और शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पांडेय ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों को याद किया। विनोद चौबे ने कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद बदले हुए हालात का भी जिक्र किया और आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों के योगदान पर प्रकाश डाला।
शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पांडेय ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और संविधान तथा राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान की अपील की। इस कार्यक्रम के बाद मिठाई बांटी गई और शिव चर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें कई शिवसैनिक और पदाधिकारी शामिल हुए। यह आयोजन एकजुटता और देश के प्रति सम्मान की भावना को प्रकट करता है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |