
Dakhal News

पुलिस ने डकैत महबूब के घर पर चलाया बुलडोजर
पुलिस प्रशासन ने राजस्व विभाग और नगर पालिका के साथ मिलकर डकैत के घर बुलडोजर चला दिया। प्रशासन ने कहा की इस करवाई के जरिये हम यह सन्देश पहुंचना चाहते हैं की। जो भी व्यक्ति इस तरह के अपराध करेगा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जायेगा।पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन दहाड़े बदमाशों ने डकैती की थी। पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया था की शीशपाल अग्रवाल के परिचित ठेकेदार महबूब ने ही साजिश रचकर इस घटना को अंजाम दिया था ।पुलिस ने महबूब और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस प्रशासन ने आरोपी महबूब के घर पर बुलडोजर चला दिया है।पुलिस ने कहा की आरोपी महबूब का घर सरकारी जमीन पर बना हुआ था। पहले भी नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा गया था...लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के कारण यह करवाई की गई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |