वानखेड़े में कोहली का गुस्सा, बैट फेंका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में बेंगलुरु ने मुंबई को 222 रन का टारगेट दिया। हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा की शानदार पारी के बावजूद मुंबई 209/9 रन ही बना सकी। विराट कोहली 13 हजार टी-20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने। हार्दिक की बॉल रजत पाटीदार के हेलमेट पर लगी। कोहली ने आउट होने के बाद गुस्से में बैट फेंका। विराट कोहली ने इस सीजन में पहला ओवर डाल रहे जसप्रीत बुमराह की बॉल पर छक्का लगाया। बुमराह बेंगलुरु की पारी का तीसरा ओवर डाल रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल उन्होंने सामने की तरफ फेंकी जिस पर कोहली ने बड़ा शॉट खेला और बॉल डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स के लिए गई। 9वें ओवर में विराट कोहली ने छक्के से फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 29 बॉल पर हाफ सेंचुरी बनाई। विग्नेश पुथुर के ओवर की चौथी बॉल पर सामने की तरफ कोहली ने छक्का जमाया। यह उनके IPL करियर का 57वां अर्धशतक था।15वें ओवर में हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। ओवर की पहली बॉल पर विराट कोहली 67 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने के बाद कोहली निराश दिखे। ड्रेसिंग रूम में उन्होंने अपना बैट फेंक दिया।