Patrakar Priyanshi Chaturvedi
जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया के एफ6 अनुभाग में मंगलवार सुबह पिच्योरा बम को बॉयल्ड आउट करते समय आग लग गई। घटना के समय भवन में लगभग 13 कर्मचारी कार्यरत थे, सभी घायल हो गए हैं और उन्हें महाकौशल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर स्थिति में दो कर्मचारी, श्यामलाल और रणधीर, को हॉस्पिटल लाया गया है। अन्य घायल कर्मचारियों का भी इलाज किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और मलबे में कई कर्मचारियों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह हादसा सुबह 10:45 बजे एफ6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 201 में हुआ। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जो उपचार के दौरान जिंदगी नहीं बचा सके। इस बिल्डिंग में थाउजेंड पाउडर बम का उत्पादन किया जाता है, जो भारतीय वायुसेना द्वारा उपयोग किया जाता है। घटना में पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई।
खबर अपडेट हो रही है...
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |