
Dakhal News

सीडीएस कंपनी ने बनाया था यह पुल
559 करोड़ का पुल भ्र्ष्टाचार की भेट चढ़ा
मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते भोपाल जबलपुर हाइवे ढह गया पहली ही बारिश में 559 करोड़ से बना पुल ढेर हो गया कलियासोत पुल के पास हाइवे पर बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया इस हाइवे को सीडीएस कंपनी ने बनाया था और शुरू से ही पुल के घटिया निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे थे गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई कई दिनों तक पुल निर्माण के नाम पर जनता को परेशान करना और फिर पुल बनते ही एक भी बारिश न झेल पाना पुल निर्माण कंपनी के साथ सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करता है मध्यप्रदेश में पहली ही बारिश में सड़कों की पोल खुलती नजर आ रही है पहली ही बारिश में 559 करोड़ से बना कलियासेत पुल ढह गया सर्विस रोड का लंबा हिस्सा पानी के साथ बह गया अब इसमें भ्रष्टाचार का मामला भी उठाने लगा है करीब 600 करोड़ से बना पुल एक बारिश कैसे नहीं झेल पाया प्रशासन ने बैरिकेडिंग करके ट्रैफिक डायवर्ड करा दिया है आपको बता दें यह नवीन हाइवे इसी साल चालू हुआ था इस हाइवे को सीडीएस कंपनी ने बनाया था कंपनी पर हाइवे निर्माण के समय से ही घटिया निर्माण के आरोप लगते रहे थे फिलहाल मंडीदीप में भोपाल-जबलपुर हाइवे क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही प्रभावित हुई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |