
Dakhal News

मंडला। जिले की अंजनिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई पर गिर गया। हादसे में ट्रक चालक ट्रक के कैबिन में बुरी तरह फंस गया। पुलिस और एसडीआरएफ को टीम ने रेस्क्यू के माध्यम से ट्रक चालक को बाहर निकाला। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोहे के सरिए और भारी पाइप से लदा ट्रक शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग से रायपुर की ओर से मंडला की ओर जा रहा था। इसी दौरान अंजनिया से कुछ किलोमीटर पहले ही घाट पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और करीब 30 फीट नीचे खाई में जा गिरा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो चालक ट्रक के केबिन में फंसा हुआ था। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से लोहे के पाइप को हटवाया। इसके बाद चालक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने राहत एवं बचाव अभियान चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला।
एसडीआरएफ टीम के प्रभारी हेमराज परस्ते ने बताया कि चालक ट्रक के केबिन में स्टेयरिंग में फंसा हुआ था। उसे केबिन का कुछ हिस्सा कटर से काटकर निकाला। ट्रक चालक का नाम विपिन शर्मा है। उसकी हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |