Patrakar Priyanshi Chaturvedi
डीजीपी कैलाश मकवाना ने आदेश जारी किया कि रात 11 बजे से 3 बजे तक सीएसपी से लेकर एसपी, DIG, आईजी और कमिश्नर अपने क्षेत्रों में थाने और अन्य क्षेत्रों का विजिट करेंगे, सुरक्षा इंतजाम देखेंगे और नागरिक सुरक्षा से जुड़े हर विषय पर जानकारी लेंगे...जिसके बाद देर रात रीवा रेंज के आईजी साकेत प्रकाश पांडेय और मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने थाना अमरपाटन पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया इसके साथ ही शहर में गश्त कर पुलिस गश्त एवं शहर व्यस्था को देखा
प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे मैहर जिले के अमरपाटन थाने का औचक निरीक्षण किया...निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था एवं थाने में चल रहे अन्य कार्यों का निरीक्षण किया...थाना प्रभारी के साथ ही पुलिस कर्मचारियों से बातचीत कर कानून व्यवस्था तथा लंबित प्रकरणों पर जानकारी ली...संचिकाओं के रखरखाव, नियमित गश्त और अपराधियों पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए...और लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने के लिए निर्देशित किये...निरीक्षण के दौरान मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल भी मौजूद रहे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |