
Dakhal News

मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित है विश्व प्रसिद्ध देवी तांत्रिक शक्तिपीठ मां पीतांबरा का मंदिर ... नवरात्रि प्रारंभ होते ही पहले दिन से ही यहां दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई है ... पीतांबरा पीठ का तंत्र साधना में काफी खास महत्व है ...
पीताम्बरा पीठ के संस्थापक पीठाधीश्वर श्री स्वामी जी महाराज 1929 में दतिया आए और उन्होंने 1935 में देवी मां पीतांबरा के विग्रह की स्थापना कराई ... देवी मां पीतांबरा को स्थम्भन की देवी कहा जाता है, मां पीतांबरा शत्रुहनता है ... देवी मां पीतांबरा को राज सत्ता की देवी भी कहा जाता है। इसलिए बड़ी संख्या में राजनेता दतिया पीतांबरा मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं .... मां पीतांबरा मंदिर का देश में प्रमुख स्थान इसलिए भी है कि सन 1962 में जब चीन ने भारत पर आक्रमण किया था तब मंदिर के पीठाधीश्वर श्री स्वामी जी महाराज ने राष्ट्र रक्षा के लिए एक बड़ा यज्ञ यहां आयोजित किया था ... दतिया पीतांबरा मंदिर में यज्ञ शुरू होते ही चीन की सेना पराजित होकर वापस चली गई थी ... पीतांबरा मंदिर में देवी मां पीतांबरा के अलावा तंत्र साधना की देवी मां धूमावती सहित 5 हज़ार साल पुराना वनखंडेश्वर महादेव का मंदिर भी है जो महाभारतकालीन है ... देवी मां पीतांबरा मंदिर में तंत्र साधना से निर्मित हरिद्वा कुंड भी है ... यहां देवी भक्तों को एक खिड़की से दर्शन देती हैं ...
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |