यूपी में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 की मौत
Dibrugarh Express derails in UP

 

यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें 3 पलटी खा गईं। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, 25 घायल हैं। हालांकि मनकापुर SDM यशवंत कुमार ने 5 यात्रियों की मौत की बात कही थी। वहीं, 2 यात्रियों के पैर कट गए। ज्यादातर घायल यात्री AC कोच के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद यात्री खिड़की के कांच तोड़कर बाहर कूदे।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। SDRF टीम मौके पर है। ट्रेन के अंदर फंसे लोगों को बोगियां काट कर निकाला जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार ने बताया, लोको पायलट ने एक्सीडेंट के पहले धमाके की आवाज सुनी थी।

ट्रेन (15904) चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ। हादसा स्थल की अयोध्या से इसकी दूरी 30 किमी और लखनऊ से 130 किमी है। गुरुवार को ट्रेन रात 11.39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई। दोपहर 2.37 बजे पलट गई।

केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया- घायलों को विभिन्न अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। यहां पर सारे अधिकारी मौजूद हैं। DRM आ रहे हैं। जो यात्री गोरखपुर कटिहार की तरफ जा रहे थे, उनके लिए बसों का प्रबंध किया जा चुका है। उनको हम मनकापुर स्टेशन तक पहुंचाएंगे। गोरखपुर से एक स्पेशल ट्रेन चल चुकी है। जो यात्री मनकापुर से आगे जा रहे थे, उनको लेकर जाएगी।

 

Dakhal News 18 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.