Dakhal News
21 November 2024अव्यवस्थाएं देख हुए नाराज कलेक्टर
डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बाइपास रोड के किनारे संचालित विशेष पिछड़ी जनजाति छात्रावास में रात गुजारी उन्होंने छात्रों की समस्याएं सुनी, उनके साथ बैठकर भोजन किया तमाम अव्यवस्थाएं देखकर कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को आरोप पत्र जारी करने और सभी अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की बात कही डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा लीक से हटकर काम कर रहे हैं छात्रवासों का हाल जानने के लिए कलेक्टर मिश्रा रात में छात्रावास पहुंचे, तो पहले किराय पर संचालित छात्रावास का निरीक्षण किया जह उन्होंने प्रॉपर टॉयलेट का न होना, छात्रावासी बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में कमी, पढ़ाई लिखाई के लिए पर्याप्त व्यवस्था का न होना पाया कलेक्टर ने कहा कि छात्रावासी बच्चों को शासन की ओर से मिलने वाली राशि से बहुत कुछ कराया जा सकता है जिस भवन में छात्रावास संचालित है वह ठीक नहीं है, नया भवन देखकर शिफ्ट करवाया जाएगा छात्रावास अधीक्षक फूल सिंह धुर्वे को आरोप पत्र जारी करेंगे, साथ ही -अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी कलेक्टर विकास मिश्रा छात्रावासी बच्चों के बीच बैठकर पहले तो उनकी किताबों से पढ़ाते नजर आए बच्चों से हॉस्टल में आकर कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों की जानकारी ली बच्चों से विषय से संबंधित सवाल जवाब किए इसके बाद सारे बच्चों को बैठाकर सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछते नजर आए इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों को आश्वस्त किया कि अब आप लोगों के रहने, भोजन और पढ़ाई लिखाई की अच्छी व्यवस्थाएं कराई जाएगी उन्होंने कहा सुबह उठकर सभी बच्चे दौड़ने जाए अपनी दिनचर्या भी ठीक करें व्यवस्थाएं हम ठीक कर देंगे छात्रावासी बच्चों को अब व्यवस्था ठीक होने की उम्मीद जगी है।
Dakhal News
4 January 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|