Patrakar Priyanshi Chaturvedi
शिवपुरी । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एनएच-27 पर रविवार सुबह हुए अलग-अलग सड़क हादसाें में एक ही परिवार के दाे लाेगाें की माैत हाे गई। एक ओर जहां कार दुर्घटना में भाई की जान चली गई, वहीं उसकी मौत की खबर सुनकर आ रही बहन भी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गई, जिससे उसकी माैत हाे गई। एक ही दिन घर में हुई दाे माैताें से परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के छबड़ा निवासी समीर अली रविवार सुबह अपनी कार से झांसी में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। जैसे ही वे करेरा थाना क्षेत्र के कॉलेज चौराहे पर पहुंचे, उनकी कार सामने खड़ी बस में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और समीर उसमें फंस गए। जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। समीर की मौत की खबर गुना निवासी उनकी बहन सफीना खान (24) को मिली। भाई की हालत जानने के लिए सफीना अपने पति इमरान खान के साथ बाइक पर सवार होकर तुरंत करेरा के लिए निकली। इसी दौरान रास्ते में अमोला थाना क्षेत्र में पुल के पास उनकी बाइक सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सफीना गंभीर रूप से घायल हो गई। हाईवे चौकी प्रभारी सतीश जयंत तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन सफीना ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। करेरा पुलिस ने समीर का और जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने सफीना का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |