Dakhal News
21 November 20244783 मेगावाट बिजली का हो रहा है उत्पादन
नए कीर्तिमान बना रहा है विंध्याचल पॉवर प्लांट ,सिंगरौली जिले में स्थित एनटीपीसी विंध्याचल पावर प्लांट देश में बिजली उत्पादन करने के मामले में सबसे बड़ा है एनटीपीसी विंध्याचल के ईडी सुभाष चंद्र नायक ने बताया कि पॉवर हाउस से निकलने वाले कार्बन डाई ऑक्साइड के इफेक्ट रोकने के लिये भी बड़े प्लान पर काम कर रहे हैं बिजली उत्पादन करने के मामले में एनटीपीसी विंध्याचल पावर प्लांट देश में सबसे आगे है अब एनटीपीसी विंध्याचल पावर प्लांट के पास कार्बन डाई ऑक्साइड के इफेक्ट रोकने के लिये बड़ा प्लान है प्लांट के ईडी सुभाष चंद्र नायक ने कहा कि यहाँ हायड्रोजन प्लांट व ग्रीन मिथॉल का जल्द स्थापना की जाएगी एनटीपीसी विंध्यांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य , शिक्षा , पर्यावरण संरक्षण , ऐश यूटिलाइजेशन , गरीब प्रतिभावान बच्चों के लिए कोचिंग , खेल , रोड , पानी , सड़क , हेल्थ हर दिशा में एनटीपीसी ने कदम बढ़ाए हैं उन्होंने कहा कि सभी का साथ , सभी का विकास सभी का विश्वास ही है हमारा उद्देश्य है ईडी नायक ने कहा कि सिंगरौली की राख को गल्फ कंट्री , अफ्रीकन कंट्री , बंग्लादेश तक सड़क मार्ग और रेल मार्ग से बन्द कंटेनरों के जरिये भेजने का प्लान है स्वच्छ वातावरण और बेहतरीन पर्यावरण के लिए हर तरह के सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।
Dakhal News
3 March 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|