
Dakhal News

दीपावली की रात 57 लाख के डम्फर चोरी प्रकरण का देवास पुलिस ने पर्दाफाश किया डम्फर चोरी के मामले में डम्फर का सहमालिक ही मास्टरमाइंड निकला बीमा राशि प्राप्त करने और साथी मालिक को धोखा देने के उद्देश्य से उसने यह साजिश रची थी
दीपावली की दरमियानी रात देवास के ग्राम बेड़ा मऊ के समीप एसार पेट्रोल पंप से फरियादी दिलीप मानधना ने टाटा कंपनी के डम्फर की चोरी की सूचना दीस। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बागली हीना डाबर तत्काल रवाना होकर घटनास्थल पहुंचे थे और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बागली में अपराध दर्ज किया गया पुलिस टीम के ने घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फुटेज, टोल नाका, संस्थानों एवं हाईवे पर स्थित ढाबे और होटलों पर लगे लगभग 200 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये चोर ने डम्पर के सह मालिक जसपाल सेंधव एवं अर्जुन सेंधव के कहने पर डम्फर को चोरी की वारदात कारित करना स्वीकार किया पुलिस ने डंपर घटना में इस्तेमाल कि गयी स्विफ्ट कार व लगभग 60 लाख रुपये का सामान जब्त किया है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |