Dakhal News
19 September 2024भोपाल के कोलार इलाके में निगरानी बदमाश ने युवक को गोली मार दी। गोली युवक के एक पांव में लगी है। इलाज के लिए उसे जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत खतरे से बाहर है। दैनिक भास्कर से बात करते हुए घायल ने बताया कि गोली चलाने वाला उसका दोस्त है। मजाक में पिस्टल लोड कर तानी थी, धोखे से फायर हो गया।
इधर, पुलिस का कहना है कि घायल ने पहले तीन अज्ञात लोगों द्वारा गोली करने की बात कही थी। उसके बयानों की तस्दीक कर रहे हैं। इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
टीआई संजय सिंह सोनी ने बताया कि अलताफ अली (20) पुत्र मुशताक अली निवासी गेहूंखेड़ा स्कूल वैन का चालक है। उसने बताया कि गुरुवार की सुबह दस बजे ललिता नगर में रहने वाले दोस्त के घर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तभी अज्ञात तीन युवक अपनी बाइक उसकी बाइक के करीब लाए।
एक फायर किया, गोली उसके पांव में लगी इसके बाद फरार हो गए। हालांकि कुछ ही देर में अलताफ ने बयान बदल लिए और एक युवक द्वारा फायर किए जाने की बात कही। उसके बयानों की तस्दीक कराई जा रही है। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
घायल बोला आंखों के सामने पिस्टल लोड की और फायर हो गया
घायल अलताफ ने बताया कि गेहूंखेड़ा स्थित घर से सुबह दोस्त राज सिंह राजपूत से मिलने निकला था। ललिता नगर स्थित उसके घर में गया तो उसने कहा कि रुक तुझे कुछ खास दिखाता हूं...अंदर से राज एक पिस्टल लेकर आया। उसके एक हाथ में गोली थी, मैने पूछा यह क्या है..तब उसने बताया कि यह असली पिस्टल है।
इसी बीच उसने गोली को पिस्टल में भरा और लोड किया। मजाक में मेरे ऊपर ताना, हाथ नीचे करते ही गलती से फायर हो गया। गोली मेरे पांव में लगी। राज ही मुझे अस्पताल लेकर पहुंचा। एडमिट कराया और पुलिस को आता देख भाग गया।
आरोपी के पिता पर भी हैं अपराध दर्ज
अलताफ के मुताबिक आरोपी राज पर कोलार सहित अन्य थानों में केस दर्ज हैं। उसके पिता पर भी कई केस हैं, जो फिलहाल जिला बदर चल रहे हैं। अलताफ का कहना है कि राज की मुझे मारने की कोई मंशा नहीं थी। गोली धोखे में चली और मुझे लगी है।
Dakhal News
5 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|