Dakhal News
21 November 2024मध्य प्रदेश पुलिस ने सामुदायिक सुरक्षा योजना के तहत नगर ग्राम रक्षा समितियों के लिए एक विशेष क्षमता विकास और साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में 157 लोगों ने भाग लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत समिति के सदस्यों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे पुलिस प्रशासन को बेहतर तरीके से सहयोग कर सकें। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि समिति के सदस्यों की जांच के बाद उन्हें पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा।
समिति के सदस्य अब शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर ऑनलाइन ठगी, महिला अपराध जैसी समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। इसके साथ ही, वे क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर नज़र रखेंगे और आवश्यक जानकारी पुलिस को देंगे, जिससे पुलिस का कार्य और भी आसान हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं स्थानीय सुरक्षा नेटवर्क को सशक्त बनाने में मदद करेंगी और पुलिस-जनता के बीच बेहतर सहयोग सुनिश्चित करेंगी।
Dakhal News
15 November 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|