Dakhal News
11 October 2024इंदौर के चंदन नगर थाने में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के यहां चोरी हो गई। घटना के वक्त पुलिसकर्मी परिवार के साथ गांव गए हुए थे। उन्हें पड़ोसी ने चोरी की सूचना दी। वे इंदौर आए तो पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला। घर का सामान चोरी हो चुका था।
चंदन नगर पुलिस ने बताया कि अलाउद्दीन खां की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। अलाउद्दीन नयापुरा तराना में रहते हैं। उनका बेटा अनीश अपनी पत्नी आसिफा के साथ ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहता है। कुछ दिन पहले बेटे अनीश का निधन हो गया। घर के सभी सदस्य यहां ताला लगाकर पड़ोसी फैजल को चाबी देकर चले गए।
6 सितंबर को पड़ोसी फैजल का कॉल आया। उसने बताया कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा पड़ा है। 7 सितंबर को वह गांव से इंदौर आए। बहू आसिफा को भी साथ लेकर आया। यहां बहू ने अंदर कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी भी टूटी हुई थी।
उसमें रखा सोने का हार, सोने की ईयर रिंग सेट, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की नथ, एक जोड़ सोने के टॉप्स, चांदी की पायल दो जोड़, पांच जोड़ चांदी की बिछुड़ी, छह हाथ घड़ियां और नकदी चोरी हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
Dakhal News
9 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|