
Dakhal News

बुझाने में लगे दो फायर ब्रिगेड
बुरहानपुर जिले के हमीदपुरा मार्ग पर एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। कागज-पुस्टे भरे होने से आग तेजी से भड़क गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, क्योंकि कबाड़ गोदाम के पास में ही पेट्रोल पंप बना हुआ है।
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के हमीदपुरा मार्ग पर एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। कागज-पुस्टे भरे होने से आग तेजी से भड़क गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, क्योंकि कबाड़ गोदाम के पास में ही पेट्रोल पंप बना हुआ है। आग से गोदाम का सारा सामान खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार बुरहानपुर जिले के हमीदपुरा में अलताफ पिता जमीर उद्दीन के भंगार गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण सामने नहीं आए हैं। नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए थे। गौर करने वाली बात ये है कि जहां आग लगी थी उसकी थोड़ी ही दूर पेट्रोल पंप बना हुआ है, वहीं कबाड़ गोदाम रहवासी इलाके में होना बताया जा रहा है। आग फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया जिस कारण से बड़ा हादसा टल गया।
निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया भंगार गोदाम में आग लगने की सूचना फायर फायटर को मिली थी। एक घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन यहां रखे पुस्टे होने से आगे भड़क गई थी। जेसीबी भी बुलाई गई। ताकि उससे सामान को फैलाकर आग पर जल्द काबू पाया जा सके। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |