पुलिस ने फौजी और उसके परिवार से मांगी रिश्वत
rajnandgaon, Police demanded bribe,soldier and his family

छत्तीसगढ़ के चिल्हाटी थाने की पुलिस ने एक  रिटायर्ड फौजी और उसके परिवार को  मवेशी तस्करी के नाम पर रातभर  थाने में  बैठा कर रखा...और एक लाख से ज्यादा की रिश्वत मांगी...उनकी मां की मौत हो जाने के बाद भी ...पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा...रिश्वत लेके वाद ही उन्हें अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल होने दिया...

 20 अप्रैल को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से एक रिटायर्ड फौजी का परिवार छत्तीसगढ़ के भडसेना गांव में किसान से बैल खरीदने आया था.... बैल लेकर जब वो लौट रहे थे...तब चिल्हाटी थाना के सामने पुलिस ने उन्हें रोक लिया...मवेशी तस्करी का शक जताकर बैल, वाहन और पांच लोगों को पूरी रात थाने में भूखा-प्यासा रखा गया...इस दौरान पुलिस ने कानून का डर दिखाकर एक लाख पंद्रह हजार रुपये रिश्वत मांगी...उन्होंने  गांव जाकर लोगों से पैसे इकट्ठा किए...और पुलिस को रिश्वत दी... तब जाकर उन्हें छोड़ा गया... इसी दौरान महाराष्ट्र में उस फौजी की मां का निधन हो गया...अंतिम संस्कार से पहले बेटे को थाने में रिश्वत देनी  पड़ी... तब वो सब अंतिम संस्कार में शामिल हो पाए...मामला उजागर होते ही थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया और पुलिस टीम खुद महाराष्ट्र पहुंचे...और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए रिश्वत की रकम लौटा दी...

Dakhal News 4 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.