Dakhal News
बेटा ही निकला पिता का हत्यारा
शेष नारायण वर्मा की किसी ने गला और कान पर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दीइस सूचना पर पुलिस ने देखा सड़क किनारे शेष नारायण वर्मा मृत अवस्था में पड़े हैं अपराध की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे औरअपराधी की तलाश शुरू की विवेचना दौरान मृतक के बेटे से पूछताछ करने पर पता चला कि वह पूर्व से पिता शेष नारायण से मारपीट विवाद करता था और एक बार उसने अपनी मां को भी तलवार फेंककर मारी थी एकांत पाकर इस कलयुगी बेटे ने पिता शेष नारायण वापस पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी जान ले ली घटना के बाद से आरोपी पुत्र डोमेश वर्मा पूछताछ से बचने के लिये हार्ट अटैक का बहाना कर अस्पताल में भर्ती हो गया था
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |