गर्मी की दस्तक के साथ ही मटके सुराही की बढ़ी मांग
harda, onset of summer,   pots and pitchers

हरदा । गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में मटकी और सुराहियों की दुकानें सज चुकी हैं। इसके साथ मिट्टी की बोतलें बेची जा रही हैं जोकि सहज ही अपनी और लोगों का ध्यान खींच रही हैं। विक्रेताओं ने बताया कि इसकी कीमत ज्यादा है, पर लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गर्मी के मौसम आते ही जिले के अनेक स्थानों में मिट्टी से तैयार मटके, सुराही की बिक्री होने लगती है। इस बार पहली बार राजस्थानी मिट्टी शिल्पकारों को सामग्री बाजार में पहुंच चुकी है। इसमे मिट्टी से बनी बोतल शामिल हैं।

 

दरअसल, परंपरागत आकार से हटकर इस बार सुराही आकर्षक सुराहियां नजर आ रही हैं। इसमें नल और बिना नल वालों सुराहियां दोनों मिल रही हैं। वहीं बीते बरस की अपेक्षा सुराही की मांग बराबर बनी हुई है। इसका कारण यह है कि कई लोग मटके का पानी पीना पसंद करते हैं। साथ ही अक्षय तृतीया के दिन दान, पुण्य करने से इसकी खरीददारी होती है। इस संबंध में मटके विक्रेताओं का कहना है कि माह मई, जून में गर्मी की तपिस बढ़ने के साथ ही मटकी, सुराही की मांग बढ़ने की संभावना है। गर्मी और तेज धूप के पूर्वानुमान को देखते हुए मटके निर्माण के साथ भंडारण पर भी ध्यान दिया जा रहा है, ताकि मांग के अनुरूप उपलब्धता बनी रहे।

 
Dakhal News 15 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.