
Dakhal News

वन अधिकारी बने बच्चों के शिक्षक
शिक्षक बनकर विद्यार्थियों को वन अधिकारियो ने पर्यावरण का पाठ पढ़ाया .और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई स्कूली बच्चों को
अनुभूति केम्प मे जगल भ्रमण करवा कर वनों का महत्व भी बताया गया
मध्य प्रदेश सरकार वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण क़े लिए कई तरह की पहल कर रही है इसको लेकर देवास वन मंडल प्रत्येक रेंज मे स्कूली बच्चों को
अनुभूति केम्प मे जंगल भ्रमण करवा कर वनो का महत्व बता रहा है वन्य प्राणी खिवनी अभ्यारण्य मे अनुभूति केम्प का आयोजन किया गया, केम्प मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर क़े विद्यार्थि शामिल हुए, जहाँ देवास वन मंडल अधिकारी पीक़े मिश्रा पहुंचे और बच्चों को जंगल भ्रमण करवा कर पर्यावरण का पाठ पढ़ाया भ्रमण क़े दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने वन विभाग क़े अधिकारियो से कई तरह क़े प्रश्न किये जिनके उत्तर अधिकारियो ने दिए, कार्यक्रम क़े अंत मे बच्चो की प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे प्रथम द्वतीय व तीसरे स्थान पाने वालों को पुरस्कार दिया गया
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |