 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								शादी कर लाखो रुपए लूटने वाली दुल्हन गिरफ्त में
देवास की भौरासा पुलिस पिछले तीन महीनो से लुटेरी दुल्हन की खोजबीन में लगी थी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एकता नगर नीलगंगा थाना उज्जैन से अपने दोस्त के घर पर आराम कर रही लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया और थाना भौरासा ले आई फरियादी रवि ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उज्जैन निवासी राधिका यादव और उसके अन्य साथियों ने मेरे साथ शादी का नाटक कर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है जिस पर थाना भौरासा ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया राधिका के साथ देने वाले अन्य आरोपी महेश यादव,राजेश उर्फ राजू सुनहरे,धर्मसिंह उर्फ मोहन सिंह जादौन,अखलेश यादव को पूर्व में गिरफ्तार किया था तब लुटेरी दुल्हन राधिका गायब हो गई थी 3 महीने से फरार चल रही राधिका की सूचना के लिए देवास पुलिस अधीक्षक ने दो हजार केनाम देने की भी घोषणा की थी राधिका यादव पर अन्य जिलों में भी इसी प्रकार शादी कर साथियों के साथ लूटने की घटना को अंजाम दे कर मुकदमा दर्ज हैं भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया की राधिका शादी कर रुपए ऐठने का काम करती थी और पुलिस की धमकी देती थी जिससे लोग बदनामी के डर से सामने नही आते थे अब ये पकड़ी जा चुकी है सभी से अनुरोध हे की अब सामने आकर इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाए।
 
							
							
							
							Dakhal News
 7 May 2024
								7 May 2024
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |