Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ उनका निधन
उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आई है जहां पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली उनके निधन की खबर से पार्टी सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई मुख्यमंत्री धामी ने दास के निधन पर गहन संवेदनाएं व्यक्त की हैं उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का आकस्मिक निधन हो गया है धामी सरकार में दास के पास समाज कल्याण और परिवहन विभाग का प्रभार था कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि- मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी चंदन राम दास के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें वही उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसके साथ ही राज्य में सभी सरकारी दफ्तरों में तिरंगे आधे झुके रहेंगे. सरकारी आदेश के मुताबिक, मंत्री का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |