
Dakhal News

फुटबाल टूर्नामेन्ट का सफलतम समापन
मैहर फेंटू क्लब द्वारा 23 वां अखिल भारतीय स्वाधीनता कप फुटबाल टूर्नामेन्ट में फ़ाइनल मुकाबला त्रिवेन्द्रम एवं हैदराबाद के मध्य खेला गया जिसमें त्रिवेन्द्रम ने 1-0 से स्वाधीनता कप पर कब्जा जमाया नगर की साहित्यिक, सामाजिक एवं खेलकूद संस्था फ्रेन्ड्स इंटरटेनमेन्ट यूनिट के तत्वावधान में यहां चल रहे 23 वें आल इण्डिया स्वाधीनता कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2023 रविवार को त्रिवेन्द्रम एवं हैदराबाद के मध्य खेला गया जिसमें त्रिवेन्द्रम ने 1-0 से स्वाधीनता कप पर कब्जा जमाया जिसके बाद विजेता टीम त्रिवेन्द्रम को क्लब द्वारा 51000/-नगद एवं स्वाधीनता कप तथा विजेता शील्ड प्रदान की गई उपविजेता टीम को क्लब द्वारा 41000/- रू. नगद पुरूस्कार एवं शील्ड प्रदान की गई इसके अतिरिक्त वरिष्ठ समाजसेवी विश्वनाथ चैरसिया गुड्डू भैया के द्वारा दोनो टीमों के सभी खिलाड़ियों एवं निर्णायक मण्डल को व्यक्तिगत पुरूस्कार प्रदान किया वहीं त्रिवेन्द्रम के सैमुअल को प्लेयर आफ द टूर्नामेन्ट का पुरस्कार दिया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मैहर नगपालिका परिषद अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, विषिष्ट अतिथि रमेश पाण्डेय बम-बम महाराज, समाजसेवी विश्वानाथ चौरसिया गुड्डू भैया सहित फेंटू क्लब के सभी सदस्य पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |