
Dakhal News

पुलिस ने कहा अपराधी इरफ़ान 24 घंटे में हाजिर हो
पुलिस अपराधियों से इस कदर परेशान है कि पुलिस को अपराधियों के अवैध बने मकानों की नपती करवाने के साथ उनको लेकर मुनादी करवाना पड़ रही है पुलिस अफसर माइक के जरियर ये मुनादी करवा रहे हैं फरार अपराधी इरफान काटर से पुलिस परेशान है वः लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर है मजबूरन पुलिस को इरफ़ान के अवैध रूप से बने घर को नापना पड़ रहा है एसपी के आदेश पर पुलिस गुंडे के खिलाफ मुनादी कर रही है कि वो 24 घंटे में हाजिर हो फरार अपराधी इरफान काटर पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में धारा 307 समेत कई अपराध दर्ज हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |