
Dakhal News

नागदा/ उज्जैन। उज्जैन जिले के औद्योगिक नगर नागदा में रविवार को एक आदतन अपराधी का राजीव कॉलोनी स्थित मकान को प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया।
एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के मुताबिक सलमान लाला पुत्र शेरूलाला का मकान तोड़ा गया है। जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। सलमान के खिलाफ बिड़लाग्राम नागदा, खाचरौद एवं अन्नपूर्णा रोड थाने में धारा 323 294. 34. 379, 353, 25 एवं 506 में प्रकरण दर्ज हैं।
गौरतलब है कि सलमान लाला का तीन मंजिला मकान कुछ महीनों पहले प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था। उसी स्थान पर उसने फिर बना लिया था। इस मकान को अवैध बताकर प्रशासन ने इस कार्यवाही को फिर अंजाम दिया। मौके पर जेसीबी मशीन से मकान को जमींदोज किया गया। इस दौरान एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा एवं सीएमओ सीएस जाट समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |