
Dakhal News

मैहर: मध्यप्रदेश के मैहर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक बघेली कलाकार ने सड़क पर हंगामा मचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना मैहर के अमरपाटन क्षेत्र में स्थित सतना चौराहे पर घटी, जहां बघेली कलाकार और बड़े पर्दे पर काम करने वाली अभिनेत्री अन्नपूर्णा द्विवेदी अपने परिवार के साथ कार में रीवा लौट रही थीं। रास्ते में उनका वाहन एक सब्जी के ठेले से टकरा गया। इसके बाद अन्नपूर्णा द्विवेदी गुस्से में आ गईं और कार से उतरकर ठेलेवाले के साथ जमकर गाली-गलौज करने लगीं।
इतना ही नहीं, वे वहां मौजूद लोगों से भी भिड़ गईं जो घटना का वीडियो बना रहे थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अभिनेत्री ठेलेवाले से तीखे शब्दों में बात कर रही हैं और घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों से भी विवाद कर रही हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस मामले में अभी तक कोई पुलिस कार्रवाई की सूचना नहीं है, लेकिन घटना ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स में काफी हलचल मचा दी है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |