
Dakhal News

ठेकेदार ने की कलेक्टर से एसडीएम की शिकायत
एक ठेकेदार ने एसडीएम की मनमानी की शिकायत कलेक्टर से की है | ठेकेदार ने बताया की एसडीएम उसे 6 महीने से परेशान कर रही हैं | उसपर अवैध उत्खनन का आरोप लगा रही है | जबकि अभी तक उसने कोई काम शुरू ही नहीं किया है | मामला डिंडोरी के शहपुरा का है | जहां कुंडम से शहपुरा फ़ॉर लाइन सड़क बनाने वाली एस्कॉन कम्पनी का क्रेशर एसडीएम ने सील कर दिया और बिजली कनेक्शन भी कटवा दिया | एसडीएम ने यह करवाई अवैध उत्खनन के चलते की एसडीएम की इस करवाई को कंपनी के ठेकेदार ने गलत बताते हुए इसकी शिकायत उच्च अधिकारीयों से की ठेकेदार ने कहा की हमने अभी तक कोई काम ही शुरू नहीं किया है.. तो अवैध उत्खनन कैसे हो गया | हमने खनिज विभाग से परमिशन ली है | जिसके तहत हम काम के लिए मशीनें फिट करेंगे | हमें 6 महीने से एसडीएम की तरफ से परेशान किया जा रहा है | इस मामले को लेकर एसडीएम ने कहा की ठेकेदार ने कोई अनुमति नहीं ली है | पहले भी उसने ऐसी हरकत की थी | ठेकेदार ने आसपास के एरिये में सेटिंग कर ली है और अवैध उत्खनन कर रहा है वहीं इस मामले को लेकर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |