इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचा आसाराम
indore, Asaram reached, super specialty hospital

इंदौर/भोपाल  । नाबालिग से दुष्‍कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम शनिवार को इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए पहुंचा। नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के तहत उसकी ईको और हार्ट से जुड़ी अन्य जांचें की गईं। अस्पताल में वह करीब आधे घंटे तक मौजूद रहा। जैसे ही उसके अस्पताल आने की खबर फैली, बड़ी संख्या में अनुयायी भी वहां जुट गए। बता दें कि इससे पहले वह 19 फरवरी को भी मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल आया था।

आसाराम शनिवार को इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचा। वह करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में रहा। इस दौरान उसने सफेद कुर्ता और केसरिया साफा पहन रखा था और पूरे समय व्हीलचेयर पर ही नजर आया। अस्पताल में जांच के दौरान सुरक्षा कड़ी रही। संबंधित फ्लोर पर आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई। अस्पताल की सुरक्षा और अंदरूनी व्यवस्था का जिम्मा आसाराम के आश्रम से आए वॉलंटियर्स ने संभाला। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसकी ईको और हार्ट से जुड़ी कुछ अन्य जांचें लिखी हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, रिपोर्ट आने के बाद आगे का इलाज शुरू किया जाएगा। इस दौरान आसाराम ने किसी से ज्यादा बातचीत नहीं की।

गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को एक बार फिर राहत देते हुए उसकी अस्थायी जमानत की अवधि 12 अगस्त तक बढ़ा दी है। कोर्ट की डबल बेंच ने यह फैसला उसकी खराब सेहत और इलाज की आवश्यकता को देखते हुए लिया। इस फैसले के चलते आसाराम इस बार गुरुपूर्णिमा के अवसर पर जेल से बाहर रह सका, जो कि पहली बार हुआ है। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी पैथोलॉजिकल और क्लिनिकल जांचें की गई हैं। इससे पहले वह इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी पहुंचा था।

Dakhal News 12 July 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.