
Dakhal News

नगर निगम बैठक में बहुमत से प्रस्ताव हुआ मंज़ूर
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हलालपुर बस स्टैंड और लाल घाटी का नाम बदलने की मांग की थी जिसे लेकर भोपाल नगर निगम परिषद की आम बैठक में बहुमत से प्रस्ताव को मंजूर किया गया है संसद प्रज्ञा की मांग थी की हलालपुर बस स्टैंड का नाम बदलकर हनुमानगढ़ी और लाल घाटी का नाम महेंद्र नारायण महाराज चौक किया जाए।
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर नाम बदलने के प्रस्ताव को लेकर गनमैन के साथ सदन में पहुंच गईं जिसके बाद महापौर मालती राय ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह निगम की सुरक्षा का विषय है, इसे देखना चाहिए था हालांकि सांसद प्रज्ञा ने इसके लिए माफ़ी भी मांगी और उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा हलालपुर बस स्टैंड और लालघाटी का नाम बदला जाए उन्होंने कहा मेरा प्रस्ताव और अनुशंसा है कि हलालपुरा बस स्टैंड का नाम हनुमानगढ़ी बस स्टैंड हो वहीं, लालघाटी का नाम बदलकर श्री महेंद्र नारायण दास जी महाराज सर्वेश्वर चौराहा रखा जाए सांसद ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि लाल घाटी चौराहे पर कई हत्याएं हुई है कई वीरांगनाएं शहीद हुई है इसके अलावा हलालपुर बस्ती का नाम हनुमानगढ़ करने का प्रस्ताव रखते हुए उन्होंने कहा हलालपुरा का हलाल शब्द अशुद्ध और खराब है...इसे हटाया जाना चाहिए।
रिपोर्टर -पल्लवी परिहार
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |