
Dakhal News

मेरठ में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हो गया.महिला सुनीता का कातिल भी कोई और नहीं बल्कि वो छोटा भाई निकला. बहन की हत्या को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की गई. वहीं उसके घर से लूट भी की गई. लेकिन पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आखिरकार हत्या के आरोपी मृतका के भाई को सीसीटीवी के मदद से गिरफ्तार कर लिया दरअसल पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के इंदिरा नगर गली नंबर दो में राधेश्याम मिश्रा अपनी पत्नी सुनीता के साथ रहते थे. 21 जून को वो रात में प्राइवेट हॉस्पिटल में ड्यूटी पर चले गए. उनके जाने के बाद सुनीता का भाई उपेंद्र मिश्रा घर पर आया. बहन ने भाई को देखकर दरवाजे खोल दिया. कुछ देर बाद कहासुनी हुई और वो मारपीट में बदल गई. उपेंद्र ने बहन सुनीता से सेफ की चाभी मांगी जो उसने नहीं दी. इसके बाद सुनीता के पति राधेश्याम की लाइसेंसी रिवाल्वर गोली मारकर हत्या कर डाली आपसी कहासुनी के बाद भाई ने की बहन की हत्या सुनीता की बेटी आशी की शादी विकास जाटव से कराने में उपेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इससे बहन सुनीता और बहनोई राधेश्याम मिश्रा बेहद गुस्से में थे अभी कुछ दिन पहले उपेंद्र ने अपने जीजा राधेश्याम से कुछ पैसे मांगे थे, जो उन्होंने देने से इंकार कर दिया था. इसके बाद उपेंद्र ने हत्या और लूट की योजना बनाई भांजी आशी से सेफ की चाबी के बारे में सूचना ली. 21 जून शुक्रवार रात को घर पहुंचा. यहां फिर बहन ने ताना दे दिया कि भांजी को घर से भगवा दिया. बात बढ़ने के बाद उपेंद्र ने अपनी बहन की हत्या कर दी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |