 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								
चौहान ने कहा अतिक्रमण बड़ी समस्या
कुश्म चौहान को हरिद्वार का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया पद संभालने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट चौहान ने कहा की अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है जिसके लिए समय-समय पर अभियान चलाया जायेगा
कुश्म चौहान का ट्रांसफर संयुक्त सचिव एमडीडीए से हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ था शनिवार को हरिद्वार डीएम के आदेश पर कुश्म चौहान को हरिद्वार का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है जिसके बाद कुश्म चौहान ने सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर अपना चार्ज संभाला चार्ज संभालने के बाद चौहान ने कहा कि हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है जिसके लिए समय-समय पर अभियान चलाकर हटाया जाएगा
 
							
							
							
							Dakhal News
 3 February 2024
								3 February 2024
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |