Patrakar Priyanshi Chaturvedi
देवास, 14 जनवरी 2025
देवास जिले की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए "ऑपरेशन त्रिनेत्रम - एक कैमरा, जिला की सुरक्षा के नाम" अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत नेमावर थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोटवारों और सरपंचों को शामिल किया गया। यह बैठक सुरक्षा बढ़ाने और क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
बैठक में नेमावर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे ने उपस्थित कोटवारों और सरपंचों को इस अभियान के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। थाना प्रभारी ने कहा कि, "थाना क्षेत्र के संवेदनशील और व्यस्त इलाकों में स्वेच्छापूर्वक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।" इस पहल का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर लगाम लगाना और जिले की सुरक्षा को बेहतर बनाना है। देवास पुलिस का यह प्रयास जिला को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस अभियान के तहत पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो अपराधों की निगरानी में मदद करेंगे और पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम बनाएंगे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |