बीएसएफ की यूनिफॉर्म पहनकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
gwalior, Police , BSF uniform
ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बिलौआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसएफ टेकनपुर हेडक्वार्टर के पास पुलिस ने रविवार देर रात एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। वह मकोड़ा गांव के पास बीएसएफ की हवलदार रैंक की वर्दी पहनकर घूम रहा था। पुलिस ने उसे रोककर पहचान पत्र मांगा तो वह घबरा गया और कोई वैध आईडी नहीं दिखा सका। उसके पास एक बैग मिला, जिस पर 'राहुल सिंह (एचसी) यूनिट एसटीसी' लिखा हुआ था। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के रहने वाले राहुल पुत्र मलखान सिंह जाटव (26) के रूप में हुई है।
 
बिलौआ थाना पुलिस के अनुसार, रविवार-सोमवार दरमियानी रात मकोड़ा क्षेत्र में सूचना मिली कि बीएसएफ की वर्दी में एक युवक संदिग्ध रूप से घूम रहा है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को रोका और पूछताछ की। वह पहले खुद को बीएसएफ जवान बताता रहा, लेकिन जैसे-जैसे सवाल बढ़े, वह घबराने लगा। पुलिस उसे थाने ले गई और सख्ती से पूछताछ की गई तो कबूल किया कि उसने बीएसएफ में भर्ती की परीक्षा दी थी, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ। इसके बावजूद उसने अपने घर में यह झूठ बोल दिया कि उसका चयन हो गया है। वह मकोड़ा में ही रहकर बीएसएफ की वर्दी पहनता था, ताकि परिजन को लगे कि वह ड्यूटी पर है। वह वर्दी में घर भी जाता था और लौटता भी उसी तरह था।
 
बिलौआ थाना प्रभारी इला टंडन ने बताया कि पुलिस को आरोपी राहुल के बैग से दो जोड़ी सिविल ड्रेस, एक बीएसएफ की वर्दी मिली है। वर्दी को जब्त कर लिया गया है। हालांकि उसके पास से कोई हथियार या जासूसी उपकरण नहीं मिला है। युवक बीएसएफ हेडक्वार्टर के पास वर्दी में घूम रहा था, जो सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। जांच की जा रही है कि कहीं वह किसी और मकसद से तो नहीं आया था।
 
पुलिस इस बात का पता भी लगा रही है कि युवक को यह वर्दी और बैग कहां से मिले, क्योंकि बीएसएफ और टेकनपुर जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में बिना अधिकृत आईडी वर्दी मिलना संभव नहीं है। एसएसपी के निर्देश पर बीएसएफ टेकनपुर हेडक्वार्टर के आसपास विशेष गश्त की जा रही है। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाक तनाव को देखते हुए बीएसएफ परिसर के आसपास हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

 

 

Dakhal News 12 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.